Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS एआईएसएफ भगवानपुर अंचल परिषद इकाई का सम्मेलन संपन्न

 एआईएसएफ भगवानपुर अंचल परिषद इकाई का सम्मेलन संपन्न 



31 सदस्यीय अंचल कमिटी का हुआ गठन सर्वसम्मति से अभिषेक कुमार अध्यक्ष  एवं मोहम्मद कैफी सचिव चुने गए।


भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट



भगवानपुर ( बेगूसराय ) एआईएसएफ भगवानपुर अंचल परिषद इकाई का सम्मेलन दामोदरपुर हाई स्कूल के परिसर में तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली छात्र नेता ब्बलू कुमार, दिलीप कुमार एवं रोहित कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सम्मेलन का आरंभ एआईएस एफ के सहायक जिला सचिव मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी के द्वारा झंडोत्तोलन से हुई । उक्त अवसर पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला प्रभारी अनिल कुमार अंजान ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र और राज्य दोनों डबल ईंजन की सरकार मिलकर बिहार के शिक्षा व्यवस्था को समाप्त करने पर तुली हुई है यह सरकार शिक्षा का नीजिकरण करते हुए पढ़ाई को महंगा करती जा रही है ताकि गरीब लोग शिक्षा से बंचित रहे सरकारी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को मटियामेट करने पर तुली हुई है जो छात्र किसी तरह पढ़ भी लेते हैं तो उनके लिए रोजगार नहीं है यह सरकार जानबूझकर छात्र नौजवान को मानसिक तनाव में धकेलने का काम कर रही है बिहार सरकार ने अपने चुनावी वादा में कहा था कि  प्रत्येक वर्ष 19 लाख युवाओं को रोजगार देंगे जो करीब दो वर्षों बाद भी हवा हवाई साबित हो रही है , जिसे एआईएसएफ बर्दास्त नहीं करेगा हम यह मांग करते हैं कि देश में समान शिक्षा प्रणाली को लागू किया जाय तथा शैक्षणिक योग्यता के अनुसार युवाओं को रोजगार दिया जाए अन्यथा एआईएसएफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।


 एआईएसएफ के सहायक जिला सचिव मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एआईएसएफ  बेगूसराय जिला में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना करने की मांग वर्षों से करता आ रहा है लेकिन यह डबल ईंजन की सरकार चुप्पी साधे हुए है शैक्षिक कार्यों से  छात्रों को दरभंगा जाना पड़ता है जिससे आर्थिक मानसिक एवं शरीरिक रुप से परेशानी झेलनी पड़ती है उन्होंने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से मांग करते हैं कि अविलंब बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना हो एवं भगवानपुर प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना हो नहीं तो एआईएसएफ आर पार की लड़ाई के लिए बाध्य होगी उन्होंने उपस्थित छात्रों को सूचित करते हुए कहा कि एआईएसएफ आगामी 10 मार्च को छात्र नौजवानों के विभिन्न मांगों को लेकर बिहार विधानसभा  का घेराव करेगा आप तमाम उपस्थित छात्रों से निवेदन है उस घेराव में चलकर अपने अधिकार के लिए आवाज बुलंद करें।


सम्मेलन के बीच ही  31 सदस्यीय अंचल कमिटी एवं 09 सदस्यीय सचिव मंडल चुने गए जिसमें सर्वसम्मति से एआईएसएफ भगवानपुर प्रभारी छोटू कुमार, अध्यक्ष अभिषेक कुमार, सचिव मोहम्मद कैफी,कोषाध्यक्ष बब्लू कुमार, सोसल मिडिया प्रभारी मोहम्मद अफरीदी, उपाध्यक्ष अमीत कुमार एवं रुकेश कुमार, सहायक सचिव दिलीप कुमार एवं अमीत कुमार चुने गए। उक्त अवसर पर एआईएसएफ बछबाड़ा के सचिव सत्यम कुमार तेघड़ा प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज,एआईएसएफ जिला कार्यकारणी सदस्य बसंत कुमार, जिला परिषद सदस्य अलोक कुमार,भगवानपुर प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, पंचायत समिति सदस्य राम कुमार,हरिओम साह,अशोक राय,बिरबल दास,रामचंद्र पासवान, छात्र नेता गौरव कुमार, मोहम्मद नेहाल, अमीन साह,सौरव कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, सोनू कुमार, धर्मवीर कुमार सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.