सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया के जूनियर डॉक्टरों का मानदेय आवंटन के अभाव में लटका।
बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में कार्यरत जूनियर डॉक्टरों का मानदेय विभागीय आवंटन के अभाव में विगत 6 माह से नहीं मिल रहा है इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों का मानदेय का भी यही हाल है इसी वजह कर चिकित्सक व कर्मी भुखमरी के कगार पर आ गए हैं इस बाबत पूछे जाने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने संवाददाता को बताया कि विगत जुलाई माह से जूनियर चिकित्सकों समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का मानदेय विभाग द्वारा नहीं दिया गया है इससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालत यहां तक है कि भुखमरी की नौबत आने से कोई रोक नहीं सकता है हालांकि इसके लिए विभागीय अधिकारियों को आवेदन भी दिया जा चुका है मगर आज तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है इस बाबत पूछे जाने पर अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार तिवारी ने संवाददाता को बताया कि विभागीय आवंटन के अभाव में कर्मियों का भुगतान नहीं किया जा सका है, इसके लिए विभाग को पत्र भेजकर इस की मांग की गई है, राशि उपलब्ध होते ही सभी चिकित्सकों समेत कर्मियों को मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।
इस इस तरह के हालात सभी सरकार के अन्य विभागों का भी सुनने को मिल रही है, सरकार की यह मंशा समझ में नहीं आती है कि कर्मियों का वेतन का भुगतान क्यों नहीं समय पर किया जाता है, सरकार को वित्तीय वर्ष में ही सरकारी कर्मियों एवं अन्य कर्मियों की आवंटन की राशि स्वीकृत कर देनी चाहिए ताकि समय पर नियोजित व नियमित सरकारी कर्मियों का भुगतान समय पर उनके बैंक खाते के माध्यम से किया जा सके।।