जाली रेल टिकट बनाने के मामले में साइबर कैफे पर आरपीएफ का छापा।
बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय जिले में अवैध रूप से जाली रेट टिकट बनाने के मामले में जानकारी प्राप्त होने पर, रेलवे पुलिस ने शहर के चर्च रोड में छापेमारी की, आरपीएफ इंस्पेक्टर, बीके तिवारी की अगुवाई में पहुंची जांच टीम ने चर्च गेट के सामने स्थित साइबर कैफे दुकान पर छापेमारी कर कंप्यूटर समेत अन्य सामान जप्त कर लिए हैं ,और दुकान संचालक ,शैलेंद्र सिंह को फिलहाल हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है,आरपीएफ इंस्पेक्टर, बी के तिवारी ने संवाददाता को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस साइबर कैफे दुकान से अवैध रूप से जाली रेल टिकट बनाने का काम किया जा रहा है , सूचना मिलने के पश्चात इसके सत्यापन के लिए टीम पहुंची है,तथा छानबीन के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
रेल टिकट बनाने का मामला बहुत दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ था ,मगर सत्यापन नहीं होने के कारण छूट मिली हुई थी, शहर में इस तरह के और भी प्रतिष्ठान हैं, जो रेल टिकट बनाने का काम करती हैं, मगर यह रेल टिकट जाली है या असली, इसकी पहचान या इसका सत्यापन कभी भी नहीं हो पाता है, जिसके कारण रेल विभाग को राजस्व की क्षति होने का खतरा बना रहता है, आम लोग भी साइबर कैफे से नेट के माध्यम से रेलवे टिकट बनवा लेते हैं और यात्रा भी कर लेते हैं, मगर इसकी जांच नहीं होने से इसमें कई तरह का संदेह पैदा होता है,इस तरह के कारोबार करने वाले साइबर कैफे या अन्य प्रतिष्ठानों की जांच प्रतिमाह विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा होना चाहिए,मगर रेलवे विभाग की लापरवाही से ही इस तरह का काम हो रहा है, रेलवे विभाग के द्वारा इसी तरह जांच होता रहेगा तो असली और नकली की पहचान भी हो सकेगी,जिससे रेलवे विभाग के राजस्व को चुना नहीं लग सकेगा।।