11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर परिचर्चा
समस्तीपुर : मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय के एनएसएस एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मतदान संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भोला चौरसिया ने आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम "मेरा वोट मेरा अधिकार" विषय पर शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक होने के लिए शपथ दिलाई।
उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है, मतदाता के पास वह ताकत है जो सरकार बना सकता है उसे गिरा भी सकता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रौशन ने परिचर्चा के विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मतदाता दिवस राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निष्ठ होने की याद दिलाता हैं।
हम सभी को मतदान की महत्वता को समझते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था को चलाने के लिए अच्छे व देश के विकास के लिए काम करने वाली सरकार को चुनने का प्रयास करना चाहिए।
इसके पश्चात मैथिली विभाग के डॉ विनोद चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता का मुख्य उद्देश्य देश की राजनीतिक प्रतिक्रियाओं में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है।
वही एनएसएस स्वयंसेवकों में चंद्रभानु कुमार, शिवम राज, मीनाक्षी, नेहा भारती, राजन कुमार वर्मा, अमित कुमार शर्मा, शुभम कुमार, आर्यन प्रभात, चंदन कुमार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर प्रो सुरेंद्र प्रसाद, डॉ विनय पाठक, प्रो योगेश्वर, प्रो संतोष आदि मौजूद रहे।
परिचर्चा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो चंद्रशेखर सिंह ने किया।