Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS. छौराही से बच्चन देव प्रसाद की रिपोर्ट Mo.9534457880 एआईएसएफ के अंचल सचिव नवीन कुमार और एसएफआई के अंचल अध्यक्ष सुनील बिहारी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र छौराही हाई स्कूल से अंबेडकर चौक तक प्रतिरोध मार्च निकालकर सड़क को जाम किया।

 *RRB-NTPC के रिजल्ट में हुए धांधली के खिलाफ छात्रों के बिहार बंद के  समर्थन में छौड़ाही के सड़को पर उतरा वामपंथी छात्र संगठन एआईएसएफ और एसएफआई*

एआईएसएफ के अंचल सचिव नवीन कुमार और एसएफआई के अंचल अध्यक्ष सुनील बिहारी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र छौराही हाई स्कूल से अंबेडकर चौक तक प्रतिरोध मार्च निकालकर सड़क को जाम किया।

एआईएसएफ के जिला कोषाध्यक्ष मोनू सिंह ने कहा आज छात्र बिहार बंद का आवाहन किया है जिस के समर्थन में तमाम छात्र संगठन सड़क पर उतरे हैं सरकार ने छात्रों को धोखा देने का काम किया है एनटीपीसी के रिजल्ट में 20 गुना छात्रों को सिलेक्शन करने के जगह लगभग 10 गुना ही किया  यह देश के बेरोजगार छात्रों के साथ अन्याय कर रही  है   केंद्र सरकार  दो करोड़ प्रत्येक वर्ष एवं राज्य सरकार ने वादा किया था प्रत्येक वर्ष 19 लाख नौकरी देंगे उस वादे का किया हुआ उल्टे प्रत्येक वर्ष नौकरी में कटौती की जा रही है  और हम सरकार से कहना चाहते हैं कि हम तमाम छात्रों की बात माननी पड़ेगी। आपको अपने वादे को पूरा करना पड़ेगा नहीं तो यही तमाम छात्र मिलकर सरकार को उखाड़ फेंकेगा आंदोलन कर रहे छात्रों और शिक्षकों के ऊपर जो मुकदमा  किया गया है वह वापस लिया जाए।


एसएफआई के जिला  उपाध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा  रेलवे ग्रुप डी की प्रक्रिया जटिल की जा रही है एन टी पी सी में धांधली की जा रही है इसे छात्र संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा इस धरना के माध्यम से हम मांग करते हैं कि सरकार पिछले दो वर्षों से आर्मी की बहाली रोके हुए है जिस कारण सेना की तैयारी करने वाले युवाओं का उम्र समाप्त होता जा रहा है सरकार सेना का उम्र सीमा दो वर्ष बढ़ाते हुए अभिलंब आर्मी की बहाली शुरू करे अन्यथा छात्र संगठन इसी तरह आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।


 इस धरना में  एआईएसएफ अंचल कोषाध्यक्ष नीतीश कुमार , अंचल उपाध्यक्ष रावनिष कुमार, फिरोज,प्रदीप कुमार,अरविंद कुमार,रौनक कुमार,विकेश कुमार, एसएफआई जिला उपाध्यक्ष मजहर अंसारी, अंचल कोषाध्यक्ष रामलाल , अंचल उपाध्यक्ष आलोक कुमार, साबिर आलम, लक्ष्मण कुमार अमित झा, विवेक कुमार,सोनू कुमार   आदि उपस्थित थें।


छौराही संवाददाता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.