Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं पुलिस बर्बरता के खिलाफ शहर मे किया आक्रोशपूर्ण मार्च व पुतला दहन। खबर भेजें 9534457880

एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं पुलिस बर्बरता के खिलाफ शहर मे किया आक्रोशपूर्ण मार्च व पुतला दहन।

 * आमजन से शुक्रवार को आहूत बिहार बंद मे शामिल होने का किया आहवान। 


 पटोरी (समस्तीपुर)


पटोोरी अनुमंडलीय संवाददाता उदय कुमार की रिपोर्ट।    

बिहार के पटना, नालंदा, नवादा, आरा एवं यूपी के प्रयागराज, सहित देश के विभिन्न हिस्सों में छात्रों पर हुए पुलिसिया दमन के खिलाफ शहर के गुरुवार को शहर स्थित अंबेडकर चौक से लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन चौक तक दर्जनों एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालकर स्टेशन परिसर मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। पुतला दहन के उपरांत एक सभा की गई जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले एनटीपीसी के अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज करना बेहद शर्मनाक है। एक तरफ देश में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर हैं, नौकरी लगातार घट रही है वही कोई परीक्षा परिणाम आ भी रहा है तो उसमे भारी गड़बड़ी कर दी जा रही है केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतीश सरकार छात्र विरोधी हैं कभी शिक्षकों की पिटाई तो कभी छात्रों की पिटाई यही डबल इंजन की सरकार की कार्यशैली निरंतर जारी है। वही संगठन के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सहसंयोजक अविनाश कुमार ने कहा कि आरआरबी एनटीपीसी में सीबीटी -1 में जहां 20 गुना विद्यार्थियों को सफल घोषित करने के बजाए एक ही विद्यार्थियों को तीन से चार पोस्ट पर सफल घोषित करके लाखों विद्यार्थियों की प्रतिभा को कुचलने की कोशिश हो रही है वहीं दूसरी तरफ आरआरबी ग्रुप डी मैं जहां एक परीक्षा से छात्रों को चयनित करना था वहां पर दो-दो परीक्षा थोप कर सरकार छात्रों की मानसिक उत्पीड़न कर रही है हमारी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द एनटीपीसी का संशोधित परिणाम जारी करें और 20 गुना सफल अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित करें तथा ग्रुप डी में एक परीक्षा परिणाम के बाद छात्रों को जॉइनिंग कराएं । साथ ही रेलवे बोर्ड कैलेंडर जारी करे जिससे कि छात्रों को बेवजह परेशानी कि सामना न करना पड़े मौके  राकेश कुमार, आनंद राज, पंकज कुमार ,बृजेश कुमार ,गोरख कुमार,निबोध कुमार, सन्नी कुमार, शेराज हुसैन  आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.