Type Here to Get Search Results !

शराब बेचने से मना करने पर व्यवसाई ने की युवक की हत्या आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम









संवाददाता समस्तीपुर 

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत खानपुर थाना क्षेत्र के मिल्की ग्राम में शराब बनाकर बेचने के से मना करने पर एक नव युवक की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर अन्नु पंचायत के वार्ड नंबर 12 मिल्की ग्राम की बताई जा रही है। मृतक की पहचान मिल्की ग्राम वासी राम उदगार राम के 22 वर्षीय पुत्र कैलाश राम के रूप में की गई है। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि इस घटना को शुक्रवार की रात्रि गांव में ही शराब बनाकर बेचने वाले व्यवसायी ने अंजाम दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि हत्यारा शराब व्यवसायी सोनेलाल सदा का पुत्र 25 वर्षीय अशोक सदा है। पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, अपने स्वार्थ सिद्धि को लेकर छुटभैया नेता बिगाड़ रहे हैं क्षेत्र का माहौल। 

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराना मुनासिब नहीं समझा। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा कहा गया कि आपस में ही मामला को सुलझा लो। ग्रामीणों ने बताया कि जब पुलिस वालों को देसी शराब की बोतल दिखाई गई, तो पुलिस ने कहा कि बोतल को छुपा दो और मीडिया कर्मी को खबर मत करना। लेकिन किसी भी प्रकार से मीडिया कर्मियों को मालूम पड़ने पर जब मीडिया कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शराब व्यवसायी अशोक सदा जो कि पुलिस के साथ मिली-भगत करके देसी शराब बनाने और बेचने का कारोबार करता है। कैलाश राम के द्वारा समझाने पर अशोक सदा ने चैला से उस पर वार किया तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। गौरतलब हो कि पोस्टमार्टम में भेजने से पहले भी और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपो जाने पर भी घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच पुलिस के व्यवहार को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला। 

शनिवार सुबह जब पुलिस पोस्टमार्टम हेतु शव को ले जाने के लिए मिल्की ग्राम पहुंची तो वहां परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा शव को पुलिस द्वारा कब्जा करने में आनाकानी का सामना करना पड़ा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक के परिजन राजनीतिक स्वार्थ वाले कुछ छुटभैया नेताओं के दबाव में आकर घटना की सूचना उपरांत पहुंची पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव देने से इनकार कर दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के पहल पर मृतक के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा। 

पोस्टमार्टम के बाद जब पुलिस ने शव को वापस दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा तब आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ शव को लेकर खानपुर मोड़ पर समस्तीपुर-शिवाजीनगर-बहेरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस विरोधी नारे लगाए गए। जाम के वक्त ग्रामीणों का आक्रोश सातवें आसमान पर देखा गया। वहीं परिजनों ने पत्रकारों को बताया कि हत्या शराबबंदी की जागरूकता को लेकर हुई है, लेकिन अगर पुलिस ही व्यवसायियों से मिलकर शराब बेच रही है तो जागरूकता क्या होगी, हत्या ही होगी। 

वहीं इस बाबत खानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा दिए आवेदन पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल मामला आपसी विवाद का लग रहा है। ऐसे मामले की जांच उपरांत के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.