Type Here to Get Search Results !

जिला काँग्रेस कार्यालय के ललित भवन में देश रत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की 59वीं पुण्यतिथि मनायी गई

 जिला काँग्रेस कार्यालय के ललित भवन में देश रत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की 59वीं पुण्यतिथि मनायी गई



मधुबनी जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय के सभागार में जिला अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 59 वां पुण्यतिथि किया गया।

 सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने कहा देशरत्न राजेंद्र बाबू महान स्वतंत्रता सेनानी थे,देश के आजादी के आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में उन्होंने कई आंदोलन का नेतृत्व भी किए और कई बार जेल यातना भी सहना पड़ा उन्होंने अंग्रेजों भारत छोड़ो सहित कई आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए वे सादगी के प्रतिमूर्ति थे,एक सामान्य किसान परिवार में जन्म लेकर उन्होंने राज्य और देश का नाम रौशन किए, एक शिक्षक के रूप में एक अधिवक्ता के रूप में भी वे अपना योगदान दिए।

प्रो झा ने कहा देश के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने कई जनकल्याण करी कार्यक्रम को लागू करबाए,डॉ राजेन्द्र बाबू संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में देश को बेहतरीन संविधान दिए,राजेन्द्र बाबू को मधुबनी से गहरा लगाव था वे लोहा उच्च विद्यालय में उन्होंने एक कार्यक्रम में भाग लिए,खादी बस्त्र उनका प्रिय कपड़ा होता था वे मधुबनी खादी को बहुत पसंद करते थे।

  कार्यक्रम में मो अकील अंजुम,प्रफुल्ल चन्द्र झा,ऋषिदेव सिंह,जय कुमार झा,मायानंद झा,मुकेश कुमार झा पप्पू,आलोक कुमार झा,धनेश्वर ठाकुर,मो जफरुल हक,अब्दुल कुद्दुस, बिनय झा,मो नरुल्लाह,कलिश चन्द्र झा,अनिल चन्द्र झा,रमेश पासवान,मो तनबीर,अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.