Type Here to Get Search Results !

खबरों के लिए संपर्क नंबर 9534457880/8271791023, BREAKING NEWS जिला सचिव अरुण यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, कांगेस प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी। समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

 महागठबंधन का आर आर बी ,  एन टी पी सी रिजल्ट में धांधली को लेकर बिहार बंद


बछवाड़ा में छात्रों के समर्थन में राजद और भाकपा कांग्रेस सहित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने झमटिया ढाला के समीप एन एच। 28 को जामकर केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । वही बीच सड़क पर जाम लगाकर आवागमन को  पूरी तरह से ठप कर दिया । राजद युवा महासचिव कुमार रुपेश यादव ने कहा कि जिस तरीके से छात्रों पर अत्याचार किया गया वह कहीं ना कहीं नाइंसाफी है इसी को देखते हुए आज छात्र के हित में सभी दल के पार्टी एकजुट होकर केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। क्योंकि सरकार का यह नीति यह कहीं ना कहीं यह गलत नीतियों को दर्शाता है । बताते चलें कि विगत दिनों आरआरबी और एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली को लेकर बिहार में छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें आगजनी , पत्थरबाजी भी  किया गया था  ।  प्रदर्शनकारियों के द्वारा ट्रेनों को भी आग लगाया गया था ।


धरना कर रहे एआईएसएफ बछवाड़ा सचिव सत्यम भारद्वाज, अध्यक्ष 

आयुष राज,

सुमित कुमार,

पुरुषोत्तम कुमार,

सोनू इकबाल

सचिव मंसूरचक मनीष कुमार 

पिंटू कुमार 

राजद से 

गौरव कुमार

कुमार रुपेश यादव

सैफ अली

रामउदित यादव

मुकेश कुमार

चन्द्रजीत कुमार

जिला सचिव अरुण यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, कांगेस प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी। समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.