Type Here to Get Search Results !

9534457880 BREAKING NEWS भीठ सारी पंचायत के चेरिया में ग्राम सभा का हुआ आयोजन

 भीठ सारी पंचायत के चेरिया में ग्राम सभा का हुआ आयोजन 


भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भीठसारी पंचायत के चेरिया दुग्ध उत्पादक सहियोग समिति के प्रांगण में भीठसारी पंचायत का ग्रामसभा का आयोजन  मुखिया सरस्वती देवी की अध्यक्षता में  किया गया  ।


ग्रामसभा में उपस्थित बीडीओ मुकेश कुमार ने  पंचायत में क्रियान्वित होने बाले योजनाओ  के बारे में विस्तार से जानकारी दिया । 

बीडीओ ने कहा कि  प्रधानमंत्री आवास की सूची में 336 लोगों का नाम है इस में जो योग्य लोग हैं उन्हें निश्चित रूप से प्रधान मंत्री आवास मिलेगा जो नहीं लेने लायक हैं उनका नाम आमसभा के माध्यम से काटा जा सकता है उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री आवास में कोई रुपया मांगे तो नही देना है 

।अगर कोई माँगता हैं तो लिखित शिकायत करें रुपये लेने बाळा का स्थान सीधे जेल में होगा । गलत करने बालों को बर्दाश्त नही किया जाएगा ,इसके  लिए  आपको जागरूक होना पड़ेगा  वही प्रधानमंत्री आवास  सहायक प्रेम जीत आनंद ने प्रधानमंत्री आवास का सुची ग्राम सभा में पढ़ कर सुनाया ,इस कार्यक्रम के दौरान बीडीओ मुकेश कुमार को पूर्व मुखिया  मणिकांत सिंह ने माला व चादर से सम्मानित किया।

साथ ही मुखिया, सरपंच, वार्ड,सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य सहित आगंतुक को सम्मानित किया गया। मौके पर  उप मुखिया अगम कुमार ,पूर्व जिला पार्षद रामस्वार्थ साह, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ सुंदेश्वर प्रसाद सिंह,सीपीआई अंचल मंत्री रामचन्द्र पासवान, प्रधानमंत्री आवास सहायक प्रेम जीत  ,पंचायत सचिव वार्ड सदस्य मनीष कुमार,  राहुल कुमार,मंजू देवी,संजय पासवान, पंच विभा देवी ,रामाश्रय पासवान,मिथलेश देवी ,विकास मित्र शिला देवी,सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.