Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS दरबा के पैक्स अध्यक्ष के शव आते ही आक्रोशितो ने चंदन चौक समेत विभिन्न जगहो पर किया सड़क जाम, एसपी के आने की कर रहे हैं मांग

 दरबा के पैक्स अध्यक्ष के शव आते ही आक्रोशितो ने चंदन चौक समेत विभिन्न जगहो पर किया सड़क जाम, एसपी के आने की कर रहे थे मांग   


पटोरी संवाददाता उदय कुमार की रिपोर्ट

 पटोरी (समस्तीपुर) शहर स्थित चंदन चौक के पास  गुरुवार की संध्या हलई ओपी क्षेत्र के दरबा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष शंभू प्रसाद राय की बाइक सवार अपराधियों द्वारा हत्या मामले में पोस्टमार्टम से शव आते ही हजारों की संख्या मे आक्रोशित लोगो ने शुक्रवार की सुबह चंदन चौक पर शव समेत लगभग आधे दर्जन जगहो पर सड़क जाम कर दिया। जिससे पटोरी- समस्तीपुर और पटोरी- मदूदाबाद मुख्य मार्ग घंटो बाधित रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। जाम स्थल पर मोरवा विधायक रणविजय साहू, मोहिउद्दीन नगर विधायक राजेश सिंह, पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी, पूर्व विधायक डॉ. एज्या यादव एवं शील कुमार राय, प्रखंड प्रमुख सुरेश राय, उप प्रमुख हरिवंश राय, अशोक कुमार राय, ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद एसडीओ मो. जफर आलम द्वारा मृतक के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर डीलरशिप देने का आश्वासन एवं डीएसपी ओमप्रकाश अरुण द्वारा 3 दिनों के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन उपरांत लगभग दोपहर 1:00 बजे जाम समाप्त किया और शव का अंतिम संस्कार मोहनपुर के सरारी घाट पर कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.