सामूहिक विवाह व कवि सम्मेलन को लेकर भोजपुरी विकास मंच की हुयी बैठक।
केसरिया/पू०च०
स्थानीय आर्य समाज मंदिर परिसर में शनिवार को भोजपुरी विकास मंच की बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रामकुमार गिरि ने की। वही बैठक में सामूहिक विवाह एवं कवि म्मेलन को लेकर चर्चा की गयी। चर्चा में आगामी मार्च महिने में कवि सम्मेलन व नवम्बर माह में सामूहिक विवाह करने का प्रस्ताव रखा गया। जिसपर गहनता से चर्चा की गयी। इस कार्यक्रम को लेकर कोष संबंधित चर्चाएं भी तेज हुयी। वही सस्था के लिए सदस्यता अभियान भी चलाने पर चर्चा की गयी। वही मंच के माध्यम से स्थानीय लोक कलाकारो को प्रोत्साहित करने को लेकर भी चर्चाएं हुयी। मौके पर संस्था के सचिव राकेश कुमार रत्न, उपाध्यक्ष रंजन कुमार, म० इमत्याज, सुमन पाण्डेय, पूर्व मुखिया राजकुमार प्रसाद, विश्वनाथ सिंह, मुन्ना सागर, राजू गुप्ता, शौकत अली, आलोक कुमार गुप्ता, रवि जायसवाल, अजय साह, चन्देश्वर सहनी, मंटू सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।