Type Here to Get Search Results !

पर्चा प्राप्त पर्चा धारियों को जमीन पर कब्जा दिलाया जाय

 *पर्चा प्राप्त पर्चा धारियों को जमीन पर कब्जा दिलाया जाय* 


 

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव ने एक पत्र द्वारा पश्चिम चंपारण  जिला के समाहर्ता द्वारा भूमिहीन गरीबों को पर्चा बांटने की करवाई का स्वागत करते हुए  कहा है कि विगत दिनों पर्चा प्राप्त पर्चा धारियों को जमीनों पर कब्जा नहीं है और वह पर्चा लेकर अंचल , अनुमंडल और जिला कार्यालय तक दौड़ लगा रहे हैं । लेकिन अभी तक उनको जमीन  पर कब्जा नहीं मिला है । गौनाहा प्रखंड के मंगुराहा के  पर्चा धारियों को पर्चा मिला । जमीन पर कब्जा भी मिला । लेकिन कुछ दबंग अपराधियों ने उस जमीन को जोत लिया है । गौनहा अंचलाधिकारी के यहां कब्जा दिलाने की मांग करने पर गाली देकर भगा दिया जाता है । इसी प्रखण्ड के सहोदरा थाना के बन बैरिया गांव के पिछले 40 वर्षों से खाता न. 33 खेसरा न. 146 सीलिंग की जमीन पर रह रहे  भूमिहीन फूला देवी जौजे शिवमंगल पासवान , पंछी देवी जौजे सुरेंद्र ठाकुर , सवरू गोंड पिता दसई गोंड , लतीफन खातून पति सुभान मियां , अर्जुन बीन पिता रामदत्त बीन जैसे 30 भूमिहीन गुजर बसर करते आ रहे हैं । उन गरीबों से पर्चा के लिए मोटी रकम रिश्वत के रुप में गौनाहा अंचल अधिकारी के दलाल मांग रहे हैं ।

          चनपटिया बकुलहर मठ के 400 पर्चा धारियों को अभी तक जमीन पर कब्जा प्राप्त नहीं है । जबकि जमीन पर कब्जा करने के नाम पर उन गरीब दलित वर्ग के लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा केस भी किया गया है । जो न्यायालय में चल रहा है। इसलिए हम जिला पदाधिकारी महोदय से कहना चाहते हैं कि आप पश्चिम चंपारण के तमाम पर्चाधारी जिनको पर्चा  मिला है । जो बरसों बरसों से जमीन पर कब्जा नहीं कर पाए हैं। उनको आप अपने स्तर से जमीन पर कब्जा दिलाएं । ताकि उन गरीब परिवार का गुजर-बसर हो सके । ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों बिहार सरकार के द्वारा पर्चा धारियों को जमीन दिलाने के लिए व्यापक कार्यक्रम बनाया गया था। जिसे आपरेशन दखल दहानी का नाम दिया गया था । तमाम  अचलों में ऑपरेशन दखल दहानी के नाम पर बड़ी बड़ी कार्रवाई की बात की गई थी लेकिन गरीबों को जमीन पर कब्जा नहीं मिला ।

 हम चाहते हैं कि उन सारे जमीनों को जिला पदाधिकारी अपने हाथों से भूमिचोरों के कब्जे से निकाल कर गरीबों में बांटने का काम करें।  

             प्रभुराज नारायण राव

                   संयुक्त सचिव 

       बिहार राज्य किसान सभा 

  रिक्शा मजदूर सभा भवन , बेतिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.