Type Here to Get Search Results !

आशा सेवा संस्थान एवं जन साहस के सहयोग

 आशा सेवा संस्थान एवं जन साहस के सहयोग से किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन।



वैशाली ::-आशा सेवा संस्थान द्वारा जन साहस एवं आधार हाउसिंग फाइनान्स लिमिटेड कंपनी के सहयोग से पंचायत भवन बेला दरगाह में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे एक हजार से ज्यादा मरीजों की जाँच की गई।एनीमिया, मलेरिया, शुगर,थायराइड, कुपोषण की जाँच, परिवार नियोजन,टी बी,प्रसव पूर्व जाँच मौसम आधारित बीमारी की जांच की एवं दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं उद्घाटन स्थानीय मुखियाअरुण पासवान ने की। उन्होंने कहा की  स्वास्थ्य  सबसे  बड़ा  धन है. स्वास्थ्य  सेवा  सबसे  बड़ा  काम  है. महान समाजसेवा है.कार्यक्रम का सफल संचालन एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव  संजय कुमार बबलू ने किया ।कार्यक्रम में विषय प्रवेश करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने जीवन में स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। मौके पर आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला को  जनसाहस बिहार के समन्वयक तिलोक मोरे, निकिता बड़ोले  आशा सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष विजय कुमार राम ने संबोधित किया। कृष्ण मोहन पाठक ,संवेदना कुमारी,आदि के द्वारा सभी आगत अतिथियों को  बैच लगाकर एवं नये साल का डायरी देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया। डॉक्टर सगीर अहमद ,अंजुम डा.अंजू कुमारी डॉ मुकेश कुमार डॉक्टर कुमारी संगीता फार्मासिस्ट केशव कुमार, दीपक कुमार लैब टेक्नीशियन,आदि की टीम ने चिकित्सा शिविर को सफल बनाने का कार्य किया।


मो.जाबेद- सामाजिक कार्यकर्ता

अरशद इकबाल- वार्ड सदस्य वार्ड-10

मो. नसीम- वार्ड सदस्य पति वार्ड-05

अरुण पासवान-मुखिया पति- बेल दरगाह

राजू राउत-समाज सेवी

इरफान अहमद-समाज सेवी

मो.फैयाज-पंचायत समिति

मो.शमसिर-पंचायत समिति

फिरोज आलम- उप मुखिया पति

जाबेद इकबाल- उप सरपंच पति

पप्पू जी - पत्रकार(दैनिक जागरण)

अमित कुमार वर्मा- सचिव आशा सेवा संस्थान

संजय कुमार बबलू- सचिव प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र, दुधपुरा, समस्तीपुर

निकिता बड़ोले- जन साहस (मध्य प्रदेश)

मो.तस्लीम- वार्ड सदस्य-वार्ड-07

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.