Type Here to Get Search Results !

विधायक ने हकीमाबाद पंचायत से "धन्यवाद् यात्रा " की शुरुआत किया

 विधायक ने हकीमाबाद पंचायत से "धन्यवाद् यात्रा " की शुरुआत किया  

जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर     


                              

समस्तीपुर विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक बनने पर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मतदाताओं व ग्रामीणों का आभार प्रकट करने के लिए "धन्यवाद यात्रा" की शुरुआत आज सोमवार को हकीमाबाद पंचायत से की ।


विधायक शाहीन ने घर-घर जाकर तथा हकीमाबाद मठ पर आयोजित सम्मान व स्वागत कार्यक्रम में भाग लिया। ग्रामीणों तथा कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही विधायक ने उनकी समस्याओं को सुनकर शीघ्र ही समाधान करने का भी भरोसा दिलाया। ग्रामवासियों ने उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता , समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, भाकपा के जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद मुन्ना तथा राजद किसान सेल के प्रांतीय नेता रामवरन महतो का ढोल नगाड़ों के साथ  माला, बुके , चादर व पाग पहनाकर स्वागत करते हुए अपार स्नेह दिया। धन्यवाद् यात्रा के दौरान विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन  ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। विभिन्न वार्डाें के लोगों ने सीवरेज, पेयजल, गली व बिजली लाइन के तारों के संबंध में समस्याएं रखते हुए उनका समाधान करने की मांग की। विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का समय पर समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि वे लोगों की सामूहिक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता हकीमाबाद पंचायत के पैक्स अध्यक्ष -सह -जिला राजद नेता सुनील कुमार शोले, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , स्वागत सम्बोधन पूर्व मुखिया वृजनंदन राय तथा धन्यवाद् ज्ञापन राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने की l

मौके पर उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता , समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, भाकपा के जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद मुन्ना तथा राजद किसान सेल के प्रांतीय नेता रामवरन महतो, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , युवा राजद के प्रदेश महासचिव सूरज दास, पप्पू यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव उर्फ शशि राज, मुखिया राजीव कुमार राय, चन्दन कुमार राय, मुकेश कुमार राय, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी , राजद नेता रितेश कुमार पिंकू , संतोष कुमार , सरपंच विष्णु राय, प्रमोद कुमार पप्पू , रवि आनंद , रंजीत कुमार रम्भू , नगीना राय, रामचन्द्र राय, मुकुल कुमार , रामलौलीन राय, मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , मुकेश कुमार , गुड्डू सिंह , धर्मेन्द्र कुमार , मोo बशीर अहमद , मोo आसिफ इकबाल , मोo अमरोज , संदीप कुमार आदि मौजूद थे l



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.