पटोरी थाना क्षेत्र के चकराजअली गाँव मे चोरी की घटना को अंजाम दे लौट रहे चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा
वॉइस ऑफ इंडिया के संवादाता उदय कुमार की रिपोर्ट
पटोरी (समस्तीपुर ) पटोरी थाना क्षेत्र के चकराजअली गाँव मे बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दे लौट रहे चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा। जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात चोरो ने उक्त गाँव निवासी ब्रजनंदन राय के घर से चोरी कर लौट रहा था कि पुरानी बजार के निकट गश्ती कर रहे पु.अ.नि. शंभू प्रसाद यादव व अन्य पुलिस बल के साथ ही चौकीदारों को शक हुआ । पूछताछ करने एवं प्लास्टिक के बोरे एवं झोलो की तलाशी किये जाने पर मामला उजागर हुआ । पुलिस ने दोनो चोरो को गिरफ्तार कर स्थानीय थानाध्यक्ष को सूचना दिया । सूचना पर थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार चोरो को थाना बुलवाया एवं कड़ाई से पूछताछ किया । पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनो चोरो की पहचान बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाने के बारों गाँव के रामपुर टोला निवासी रंजन कुमार एवं भागलपुर जिले के गोपालपुर थाने के सोंगठिया निवासी अनुज कुमार के रूप मे की गई है । दोनो पटोरी शहर के एक किराए के मकान मे रहकर कबाड़ी एवं फेरी का काम किया करता था । उसी फेरी के दौरान दिन मे रेकी एवं रात मे घटना को अंजाम दिया करता था । उक्त दोनो चोरो के साथ बरामद सामानों मे एक सेट पीतल का बर्तन एवं जेवरों मे पायल, कान की बाली, लॉकेट आदि शामिल है । थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने उक्त गिरफ्तारी मे शामिल पु.अ.नि. शंभू प्रसाद यादव के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार की दोपहर जेल भेज दिया । हलांकि मामले से संबंधित आवेदन गृहस्वामी के द्वारा भी दी गई है । वही पुलिस इस कांड से जुड़े गिरोह के अन्य सदस्यो की के ऊपर भी कार्रवाई मे जुट गई है ।उक्त जानकारी एएसपी विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर दी।