Type Here to Get Search Results !

’फिट इंडिया मूवमेंट अभियान’’ के तहत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए ’’साइकिल रैली’’ संपन्न हुई

 ’’फिट इंडिया मूवमेंट अभियान’’ के तहत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए ’’साइकिल रैली’’ संपन्न हुई 



वॉइस ऑफ इंडिया के संवाददाता झुनू बाबा की रिपोर्ट



भारत सरकार के खेल मंत्रालय के ’’फिट इंडिया मूवमेंट अभियान’’ जिसे रेल मंत्रालय द्वारा भी सवंर्धित किया जा रहा है, में गतिशीलता प्रदान करने तथा रेलकर्मियों एवं उनके परिवार के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में दिनांक 21.01.2021 को समस्तीपुर मंडल के मुख्यालय में "CYCLOTHON" नाम से ’’साइकिल रैली’’ का आयोजन किया गया। इस रैली के प्रथम चरण में पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, समस्तीपुर की अध्यक्षा, श्रीमती कल्पना माहेश्वरी द्वारा महिलाकर्मियों, स्काउट एवं गाइड के कैडेट इत्यादि के साथ पहली रैली निकाली गयी तथा दूसरे चरण में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर से मंडल रेल प्रबंधक श्री अशोक माहेश्वरी द्वारा फीता काटकर एवं झंडी दिखाकर इस ’’साइकिल रैली’’ का विधिवत् उद्घाटन किया तथा रैली में मंडल रेल प्रबंधक ने स्वयं भी भाग लिया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से प्रारंभ होने वाली ’’साइकिल रैली’’ माधुरी चैक तथा अटेरन चैक होते हुए डीजल शेड तक गयी, फिर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय वापस हुई। इस रैली में साइकिल के साथ मंडल के कई अधिकारी भी शामिल हुए जिसमें श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक-।, जफर आजम, अपर मंडल रेल प्रबंधक-।।, श्री आर. एन. झा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय), श्री ए. एस. राणा, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक (प्रषा.), श्री मनोज कुमार, मंडल परिचालन प्रबंधक(कोचिंग), श्री वेद प्रकाश, मुख्य कारखाना प्रबंधक तथा श्री ओम प्रकाश सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी  सह मंडल क्रीड़ा अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों सहित अधीनस्थ कर्मचारियों, मंडल क्रीड़ा संघ के खिलाड़ी तथा समस्तीपुर स्काउट एवं गाइड के कैडेटों ने भी बढ़ चढ़ कर सहभागिता सुनिश्चित कर ’’साइकिल रैली’’ को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.