चोरों का बढा़ आतंक बेगूसराय जिलें के भगवानपुर थाना क्षेत्र के औगान में दो ज्वेलरी दूकान का चोरो ने शटर काटा
एक मे चोरी करने मे सफल एक मे असफल
जेटी न्यूज संवाददाता रामाधार सहनी के साथ चंदन सौनी
भगवानपुर ( बेगूसराय ) इनदिनो पुरे बिहार मे ज्वेलर्स की दूकान अपराधीयो के निशाने पर है । जिससे ज्वेलरी दूकानदार दहशत मे है । बीती रात भी थाना क्षेत्र स्थित प्रखण्ड मुख्यालय बाजार अवस्थित अलंकार ज्वेलर्स तथा थाना क्षेत्र के औगान गांव स्थित कल्याण ज्वेलर्स दूकान का शटर काट कर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जिसमे अलंकार ज्वेलर्स मे चोर चोरी करने में असफल रहे वही कल्याण ज्वेलर्स में सफल । प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानपुर बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स में लगे सीसीटीवी कैमरे के अनुसार उक्त घटना बीती रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे की है, उक्त घटना को अंजाम देने आये अपराधियों की संख्या 5 थे, जो राॅड आदि से लैस थे, उक्त चोरो द्वारा शटर को काटकर दूकान मे प्रवेश किया तभी आसपास के लोगो को आने की आहट सुनकर वे लोग चार पहिया वाहन से फरार हो गए । उक्त घटना के पूर्व उक्त ज्वेलर्स के बगल मे अवस्थित दूकान का भी शटर काटा गया, लेकिन उसे खाली देखकर अलंकार ज्वेलर्स का शटर काटा जहां उसे चोरी मे सफलता नही मिली । वहीं उसी रात थाना क्षेत्र औगन स्थित बैंक परिसर स्थित कल्याण ज्वेलर्स का शटर का भी चोरो ने शटर काटकर 10 हजार नगद सहित लगभग एक सवा लाख का ज्वेलर्स लुटने मे सफल रहे । घटना के सबंध मे अलंकार ज्वेलर्स के संचालक अरूण कुमार ने बताया कि उसे दफादार के माध्यम से चोरी की घटना की जानकारी मिली वहीं कल्याण ज्वेलर्स के संचालक मानव सोनी को मकान मालिक ने घटना की जानकारी दी तब वे लोग दूकान आये । घटना के संबंध मे थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि हम इसकी जांच मे जुटे हुए हैं, सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से खंगाला जा रहा है । अपराधी की पहचान होते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।