जयंती समारोह आयोजित
जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर
आज कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर जननायक स्वगीय कर्पूरी ठाकुरजी की "जयन्ती समारोह" बेहद हर्ष व उमंग के साथ आहूत की गई l जननायक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने किया l
अपने उदगार व्यक्त करते हुए प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव व विधायक आलोक कुमार मेहता , राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती तथा राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने कहा कि जननायक समतामूलक समाज के पुरोधा थे l वे सादगी , सरलता , ईमानदारी व समानता के प्रतिमूर्ति थे l वो गरीबो के मसीहा और शोषण मुक्त समाज के पक्षधर थे l उनके त्याग व तपस्या को भुलाया नहीं जा सकता हैं l उनका सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायक व अनुकरणीय हैं l कार्यक्रम को उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता , समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, भाकपा के जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद मुन्ना , राजद के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , जिला राजद महासचिव मोo युसूफ, रामविनोद पासवान , सत्यविंद पासवान , प्रदीप पासवान , सुंदेश्वर राय, गुंजन देवी , विश्वनाथ राम, राजेन्द्र राम, रोशन यादव , राजू यादव , संजय नायक, शत्रुध्न यादव, रिंकू सिंह , शिवनंदन राय, राकेश कुमार , अनिल कुशवाहा , मोo अल्लाउद्दीन, प्रभात कुमार , मुकेश यादव , पंकज पोद्दार , दिलीप शर्मा , लखेन्द्र राय, धर्मेन्द्र राय, गुड्डू यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे l