बिटिया हमारी समाज की धरोहर शशि
मोतिहारी।पु0च0
कार्ड्स संस्था के द्वारा सदर प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हराजपुर के परिसर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनवाड़ी सेविका कुमारी शांति ने किया। वही संचालन कार्ड संस्था के शशि कुमार ने किया ।वही संचालन करते हुए शशि कुमार ने कहा कि बेटियां हमारी धरोहर हैं। सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया। जिससे बालिकाओं का हौसला अफजाई हुआ है। बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य की जिम्मेवारी सरकार परिवार और समाज की भी है। बेटियों को भी समान अवसर दिया जाना चाहिए ।मौके पर सुनीता कुमारी, रंजू कुमारी ,नीतू कुमारी, भूषण कुमार ,चांदनी कुमारी ,पिंकी कुमारी मौजूद थी ।वही बालिकाओं द्वारा गीत, चुटकुले ,भाषण, कविता ,हास्य व्यंग प्रतियोगिता प्रस्तुत किया ।जो काफी सराहनीय रहा।