Type Here to Get Search Results !

s.i.s. की बहाली को लेकर श्रीनगर पुजहां थाने मे प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की बहाली में युवाओं के लगी भीड़

 s.i.s. की बहाली को लेकर  श्रीनगर पुजहां थाने मे  प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की बहाली में युवाओं  के लगी भीड़


 बैरिया/पश्चिमी चंपारण:- प्रखंड के  श्रीनगर पूजहां थाने में s.i.s. के बहाली को लेकर युवाओं में लगी भीड़। थाने में जवानो एवं सुपरवाइजरो की भर्ती के  नाम सुनकर सैकड़ों जवानों की भीड़ उमड़ी। जिसमें श्रीनगर पुजहां थाना में आने पर बहुत से युवाओं को जब पता चला कि प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की बहाली हो रही है, तो बहुत से युवा वापस लौट गए। जबकि सैकड़ों युवाओं से ₹350 रजिस्ट्रेशन फी के नाम पर वसूली किया गया है, और इसके बाद युवाओं से सुनने को मिला यह ट्रेनिंग पीरियड में ₹10500 जमा करना है। सिक्योरिटी गार्ड के लिए और सुपरवाइजर के लिए ₹42500 जमा करना है। इसी बात को सुनकर कितना युवा लौटने लगे बहाली कराने वाले अधिकारियों के द्वारा  सुना गया कि 12 तारीख को ट्रेनिंग में जाना हैं। सिक्योरिटी गार्ड 10500 एंव सुपरवाइजर 42500  रुपया देना है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.