बैरिया में 10 फीट का अजगर मिला।
बैरिया/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बैरिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 शेख टोली गांव के सरेह में एक 10 फीट का अजगर निकला। जिस अजगर को बकरी चराने वाले बच्चे ने देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दिया। अजगर देखने के लिए गांव से ग्रामीणों का हुजूम सरेह के तरफ चल दिया। वहां जाने के बाद लोगों ने अजगर को देखा एवं बोरा में अजगर को पकड़ कर रख दिया। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया। वन विभाग के अधिकारी के द्वारा कहा गया कि कर्मी को अजगर लाने के लिए भेजा जा रहा है।।