जमीनी विवाद बना मौत का कारण ,चचेरे भाई ने ही उतारा अपने छोटे भाई को मौत के घाट।
बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- जमीनी विवाद का मामला इस हद तक बढ़ गया है कि बड़े भाई और छोटे भाई में कोई तमीज नहीं रह गई है ,और इतना ही नहीं, जमीनी विवाद को लेकर भाइयों के बीच में मौत का मामला सामने आ जा रहा है, भूमि विवाद का सिलसिला इतना बढ़ गया है एक पाटीदार दूसरे पट्टीदार को देखना नहीं चाहता है, बड़ा भाई ,छोटे भाई को नहीं, छोटा भाई बड़ा भाई को नहीं , इसी कारणवश कई भाइयों की जीवन लीला समाप्त हो जा रही है,यो इसी क्रम में, योगापटटी थाना क्षेत्र अंतर्गत, पिपरा पांडे टोला निवासी, धनंजय पांडे को उनके चचेरे भाई ने जमीनी विवाद को लेकर मौत के घाट उतार दिया, वहीं मृतक की मां का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर संजय पांडे और उनकी पत्नी और भाई ने मिलकर मेरे पुत्र को लाठी डंडा से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया, वहीं मृतक धनंजय पांडे की पत्नी का कहना है कि संजय पाण्डेय और उनकी पत्नी ने मिलकर मेरे पति को मौत के घाट उतार दिया,पुलिस को सूचना मिलने पर,पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, मौके पर पहुंची थाना के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर, सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु लाया, अस्पताल कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम करके उनके परिजनों के हवाले कर दिया।इस तरह की
घटना दिन प्रतिदिन सुनने व देखने को मिल रही है ,मगर पुलिस प्रशासन है कि मूकदर्शक बनी रहती है ,घटना समाप्त होने के बाद ही पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचती है ,जब तक कि लोग मौत के घाट उतार जाते हैं।
जमीनी विवाद का निपटारा नहीं होना संबंधित प्रखंड के अंचल कर्मियों व अंचलाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा जमीनी विवाद का निपटारा सही समय पर नहीं होने के कारण ही इस तरह की घटनाएं घट रही हैं, भूमि विवाद का निपटारा अंचल कार्यालय से अंचलाधिकारी के माध्यम से ही होता है, मगर इसमें इतनी देर लगती है कि जमीनी विवाद के चलते लोग मौत के घाट उतार जाते हैं, इसके बाद ही कोई फैसला सामने आता है।।