Type Here to Get Search Results !

राजभवन मार्च में 20000 से ज्यादा कार्यकर्ता भाग लेंगे:पप्पू यादव* BREAKING NEWS

 *राजभवन मार्च में 20000 से ज्यादा कार्यकर्ता भाग लेंगे:पप्पू यादव*



*विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देगी जाप*



पटना : बिहार में जमीन माफिया और बालू माफियाओं को राजनीतिक व प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है. बालू माफिया और जमीन माफियाओं के आतंक के खिलाफ जन अधिकार पार्टी कल सात तारीख को राजभवन मार्च करेगी. जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि इस मार्च में 20000 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस मार्च में प्रदेश भर से कार्यकर्ता राज्यपाल से मिलकर अपना ज्ञापन सौपेंगे. बिहार सरकार रोजगार देने में विफल हैं. रोजगार के नाम पर सरकार युवाओं को गुमराह कर रही हैं. पार्टी रोजगार के लिए आंदोलन करेगी. जाप वन नेशन वन एडुकेशन ,वन नेशन वन हेल्थ की लड़ाई लड़ेंगे.बेटियों की सुरक्षा के लिए जाप प्रत्येक जिले में पप्पू विग्रेड तैयार करेगी.



जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि आगामी विधान परिषद चुनाव में जन अधिकार पार्टी कांग्रेस को सपोर्ट की करेगी. उन्होंने बताया कि विधानपरिषद में पांच सीट( कोसी, पूर्णिया,छपरा, मुंगेर,बैशाली) हमने कांग्रेस से मांगा है. अगर कांग्रेस देगी तो हम मजबूती से लड़ेंगे. अगर कांग्रेस हमे सीट नहीं भी तो भी बिना किसी सौदेबाजी के जाप कांग्रेस को समर्थन देगी.हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि हमारी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए कार्य करेंगे.



जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में पासी समाज पर पुलिसिया जुर्म हो रहा हैं. पासी समाज को ताड़ी बेचने का उन्हें अधिकार हो. निषाद केवट और मल्लाह को नदी तलाब दिया जाए. जिससे गांवों में रोजगार बढ़ेगा. बड़े टेंडर को छोड़े छोटे टेंडर में बदलकर इसे  युवाओं को दिया जाए जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा.प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा,राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.