अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर के ताजपुर इकाई में गद्दोपुर नगर विस्तार इकाई का गठन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकीत कुमार सिंह ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्तीपुर बेगूसराय के विभाग सह संयोजक रणधीर कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही अपने रचनात्मक कार्य के माध्यम से, छात्र हित, समाज हित व राष्ट्रहित में योगदान से ही विश्व का सबसे बड़ा छात्रसंगठन बना, परिषद 365 दिन कालेज कैम्पस में छात्र की समस्यायों का समाधान करते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव को संजिवनी का काम कर रही है।
बैठक में पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरेश जी, नगर मंत्री- अचिंन्त जी, अकाश जी, मोहित सर ने भी छात्रों को सम्बोधित किया।
गद्दोपुर नगर विस्तार इकाई का गठन रणधीर कुमार के द्वारा किया गया।
नगर अध्यक्ष- मोहित सर
नगर मंत्री- दिपक कुमार
नगर सह मंत्री - सुनिल कुमार, राकेश कुमार, नविन कुमार, गुन्जन सिंह, अरविंद कुमार,
एसएफएस प्रमुख- अनिल कुमार,
कार्यकारिणी सदस्य:- संजित कुमार, प्पपु कुमार, शशी कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार, अरविंद कुमार यादव,
छात्रा प्रमुख:- किसमत ब्रहमशि ,
छात्रा सह प्रमुख- सालनी, स्वाति ठाकुर आदि कार्यकर्ता को प्रमुख दायित्व दिया गया।
वैठक में
आदित्य कुमार अभिनंदन गुप्ता, अजय , आयुष , गुड्डू, बिट्टू, संकर, सोनु, ,संजित, किशन, राजन, चंदन, प्रभात, मोहन, राहुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
मंच संचालन- विकास कुमार व धन्यवाद ज्ञापन - अचिंत कुमार ने किया।