शिक्षा नीति के खामियों का दंश झेल रहे शिक्षक मूल वेतन वृद्धि से हुए वंचित
पटोरी (समस्तीपुर) संवाददाता। राज्य सरकार के शिक्षा नीति मे खामियों का दंश अब प्रखंड क्षेत्र के कतिपय शिक्षकों को झेलना पड़ रहा है। ताजा मामला प्रखंड क्षेत्र के हेतनपुर निवासी व राजकीय मध्य विद्यालय हेतनपुर मे प्रखंड शिक्षक के पद पर कार्यरत पंकज कुमार राय से जुड़ा है। शिक्षक श्री राय के अनुसार वर्ष 2015 मे अनुकम्पा के आधार पर उक्त विद्यालय मे उनका नियोजन हुआ था। विभागीय नियमानुसार शिक्षकों को दक्षता परीक्षा उतीर्ण किये बगैर किसी भी प्रकार के वेतन वृद्धि की शर्ते होगी तथा वही शिक्षक उक्त दक्षता परीक्षा मे शामिल होंगे जिन्होने नियोजन उपरांत 2 साल सेवा अवधि पूर्ण कर चुके हो । हलाकि उक्त दक्षता परीक्षा हेतु संबंधित विभाग द्वारा आवेदन भी लिये गये थे। तथा वर्ष 2016 मे उक्त आवेदन के आलोक मे दक्षता परीक्षा भी आयोजित की गई थी । फलस्वरूप समय अवधि पूर्ण नही होने के कारण श्री राय को उक्त दक्षता परीक्षा से वंचित होना पड़ा था। उसके बाद आजतक उक्त दक्षता परीक्षा विभाग द्वारा आयोजित नही की गई। फलस्वरूप उक्त शिक्षक को वार्षिक मूल वेतन से वंचित कर दिया गया है। इसे लेकर उक्त शिक्षक ने निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार, पटना, डीईओ, डीपीओ (स्थापना) एवं बीईओ को पत्र लिख दक्षता परीक्षा का आयोजन करते हुए बकाये मूल वेतन वृद्धि करने की मांग की है।