दरबा पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड मे पुलिस की शिथिलता के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडिल मार्च
पटोरी (समस्तीपुर) संवाददाता उदय कुमार की रिपोर्ट।
दरबा के पैक्स अध्यक्ष की हत्या मामले मे पुलिस की शिथिलता के खिलाफ मंगलवार की शाम दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक रणविजय साहू के नेतृत्व मे शहर मे कैंडिल मार्च निकाला । मार्च स्थानीय स्टेशन चौक से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक, सोमारी हाट, सिनेमा चौक, कवि चौक होते हुए चंदन चौक पहुंच सभा मे तब्दील हो गई । इस दौरान मार्च मे शामिल आंदोलनकारियों ने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री साहू ने कहा कि उक्त हत्याकांड मे स्थानीय प्रशासन द्वारा शिथिलता देखी जा रही है।उन्होने कहा कि घटना के पाँच दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस कांड के उद्भेदन तो दूर नामजद आरोपी तक को भी गिरफ्तार नही कर सकी है। आगे उन्होने कहा कि पीड़ित परिवार खौफ के साए मे जी रहा है परंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त परिवार के सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नही किया गया है। सभा को इसके राजद प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख सुरेश राय, उपप्रमुख हरिवंश राय, युवा राजद के श्रवण राय, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष आदित्य रंजन, महिला प्रकोष्ठ प्रणिता देवी, राकेश रौशन आदि ने संबोधित किया। मौके पर सैंकड़ो की संख्या मे लोग मौजूद थे।