Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS राज्य खाद्य आयोग में आज 2 साल पूरा हुआ

 राज्य खाद्य आयोग में आज 2 साल पूरा हुआ ।


दिनांक 4 फरवरी 2022  को हम अपने कार्यकाल के 2साल पूरा किया ।  


हमने कई ऐसे कार्य  को पूरा किया जिसे 2014 से हमारे अध्यक्ष पद पर पदस्थापन के पूर्व किसी ने नही किया था।

कार्यालय :-  सबसे पहले  आयोग के कार्यालय को सौंदर्यीकरण कराया । सदस्य सचिव का पदस्थापन कराया ।

आयोग की पहली बैठक आयोजित किया और उसका प्रदताव निर्गत कराया ।

कर्मी नियमित समय से आना शुरू कर दिए ।

आवेदन पत्र  रजिस्ट्री पोस्ट से आयोग कार्यालय में आने लगे ।

आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जाने लगा ।

बेवसाइट  बनाया गया तथा टॉल फ्री नम्बर संचालित किया गया 

कोरोना के विरुद्ध जंग में  दिन रात मेहनत की ।देश और विदेश में फंसे न सिर्फ बिहार बल्कि यूपी, प0 बंगाल, औऱ महाराष्ट्र के लोगो को संबंधित राज्यों में भेजवाने में आयोग की योगदान रही ।  नेपाल फंसे 50,000 से ज्यादा और अन्य दूसरे देशों में फंसे लोगों को देश वापस लाने के लिए  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सहित प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को पत्राचार किया । इसका काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा लोग बिहार वापस लौटे ।


क्षेत्र भ्रभण :- जिलो में भ्रमण एवं समीक्षा बैठक में अधिकारियों को पहली बार आयोग के कार्यों एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के सारे प्रवधानों से अवगत कराया गया ।


सोशल मीडिया और फेशबुक के जरिये आयोग के कार्यो को प्रचार प्रसार किया ।


न्यायालय की गतिविधियां संचालित करना:-  न्यायालय  की गतिविधियां प्रारम्भ की गई  । अध्यक्ष सभी कार्य दिवस में तथा सदस्य साप्ताहिक कोर्ट संचालित करना परम्भ किये ।

परन्तु  कार्यालय के उदासीनता एवं असहयोग के चलते न्ययालय नियमित नही हो सका ।


सैकड़ो परिवाद आज भी लम्बित है ।


अध्यक्ष और सदस्य सचिव तथा अन्य कर्मी  तो कार्यालय में उपस्थित होते है परंतु सरकार के सचिव स्तर के पद पाए सदस्यगण एक दिन भी कार्यालय में नही आते है ।

इतना ही नही आयोग के बैठकों  से ज्यादा महत्व जिला भ्रमन मे  दिया करते है ।

जबकि सरकार कार्यालय आने जाने का बहन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है ।


वार्षिक प्रतिवेदन -आयोग का पहली बार वार्षिक प्रतिवेदन प्रकाशित किया जाएगा ।


 कृषि भवन नई दिल्ली NFSA  कार्यालय  में पत्राचार कर 29,लाख राशि आवंटित कराने का कार्य किया । इसके लिए कृषि भवन दिल्ली का दौरा किया ।


इस बीच  काफी झंझावातों को झेलाना पड़ा है ।

अभी और चुनौतियां बाकी है जिसे झेलना पड़ेगा।

लक्ष्य है बिहार राज्य खाद्य आयोग को मॉडल के रूप में पेश करना ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.