Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता अभीयान।

 विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता अभीयान।

भागलपुर विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुज्जफरपुर के तरफ से कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान बिहार के 14 जिलों में शुरुआत की गई है| यह टाटा स्मारक केंद्र, मुंबई की इकाई है जो ऊर्जा परमाणु विभाग द्वारा अनुदित है| इसके लिए  बिहार में पहली बार जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री की शुरुआत की| उसमें हमें यह ज्ञात हुआ कि मुँह का कैंसर सर्वाधिक है| इसके बाद महिलाओं में गर्भाशय के मुख का कैंसर और स्तन कैंसर ज्यादा पाए जाते है| जिलों में जाकर काम कर रहे जिससे हम मुंह का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर को हद तक रोक सकते है| बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के मुताबिक बिहार के 14 जिलों के सदर अस्पताल, पीचसी, गांव गांव जाकर डॉ स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान चला रहे है। जिसके तहत अभीतक 2187 से ज्यादा कैंप हुए है| वहीं 153512 (1.50 लाख) लोगों की जांच की गई|


 जिसमें 262 कैंसर के मरीज मिले जिनका इलाज हो रहा है| इसमें से अभीतक 46 लोगों की सर्जरी होमी भाभा कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र, मुज्जफ्फरपुर में हो चुकी है| जबकि 34 मरीज अन्यत्र जगह अपना इलाज करा चुके हैं, 8 मरीज का देहांत हो चुका है। जबकि 43 मरीज की कीमोथेरेपी चल रही है। वहीं 1074 कैंसर के संदिग्ध मरीज मिले है जिनकी जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.