जन जागरण अभियान के दौरान शपथ ग्रहण पदयात्रा एवं व्याख्यान आयोजित
ललन कुमार की रिपोर्ट
बाढ़--घोसवरी प्रखंड अंतर्गत हीरा टोला गोस्वामी गांव मे जन जागरण अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत की मुखिया पिंकी देवी द्वारा किया गया l इस अवसर पर वर्षा जल संग्रहण के पहलुओं पर प्रकाश डाला गया जिस तरह से पानी का जलस्तर भूमिगत होते जा रहा है और जल की समस्या विकट होते जा रही है उसको देखते हुए जल संचय तालाब मकान के छत एवं अन्य जगहों पर संग्रहित कर जल बचाने के आवश्यकता पर बल दिया गया l उपस्थित युवाओं ने जल धरती का खून है इसे बचा कर रखना है आज जल नहीं बचा पाए तो कल हम जिंदा कैसे रह पाएंगे नारा स्लोगन जल शपथ ग्रहण पदयात्रा एवं जागरूकता रैली आयोजित की l इस अवसर पर जनसंवाद और जल चौपाल का भी आयोजन किया गया lकार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम मंगलम के सचिव भोला प्रसाद ने किया l पर्यावरणविद अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी वर्षा जल का संग्रह नितांत जरूरी है l इस अवसर पर आंगनवाड़ी सेविका मधु कुमारी प्राध्यापक मनोहर पंडित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रत्न अभिषेक पति तिवारी एवं शुभम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया l