जनता दरबार मे तीन मामलों पर सुनवाई,ऑन स्पॉट निपटारे को विवादित स्थल पर पंहुचे सीओ।
कोटवा (पूर्वी चंपारण ):कोटवा थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार मे तीन मामलों पर सुनवाई की गई। इस दौरान दोनों पक्षों के दावा आपत्तियों को सुनने के बाद सीओ इन्द्रासन साह ने जागीर करारिया निवासी शिववचन राय मामले में विपक्षी को नोटिस जारी कर अगली तारीख को कागजात के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया गया।मच्छरगवां निवासी कारी साह के फतेह टोला स्थित जमीनी विवाद मामले में थानाध्यक्ष और सीओ द्वारा संयुक्त रूप से स्थल जांच का निर्णय लिया गया।करारिया निवासी मंजू कुंवर मामले में सीओ ने ऑन स्पॉट निपटारे के लिए जनता दरबार के बाद विवादित स्थल पहुंच स्थिति की जांच की और अगले शनिवार को दोनों पक्षों को कागजात के साथ उपस्थित होने निर्देश दिया गया।इस दौरान सीओ इन्द्रासन साह,थानाध्यक्ष श्रीराम राम,सीआई रामअवतार प्रसाद, नाजीर मयंकेश्वर यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।