बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक केंद्र में दिव्यांगों के प्रमाण पत्र हेतु आँनलाइन शिविर आयोजित
मधुबनी
बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी के सभागार में दिव्यांगों को यूआइडीएआइ कार्ड हेतु ऑनलाइन करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 142 आवेदन स्वीकार किए गए जिसमें समाचार लिखे जाने तक 7 का ऑनलाइन किया जा चुका था। शिविर हेतु आठ कार्यपालक सहायक एवं आठ विकास मित्र की सम्पूर्ण दल पंचायतवार बनाई गई है।सुबह से ही लोगों की भीड़ स्वास्थ्य केंद्र पर इकट्ठा हो रही थी। जिस हेतु पंचायतों व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था। दूसरी ओर नए दिव्यांगता प्रमाणीकरण हेतु चिकित्सकों का विशेष दल एवं जिला से स्वयंसेवी संस्था बुनियाद केंद्र के विशेषज्ञ चिकित्सक भी कैंप कर रहे हैं। जिसमें 67 दिव्यांगों को जांच कर प्रमाणीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं। मौके पर बीडीओ बालेन्दु नारायण पाण्डे, पीएचसी प्रभारी डॉ मेराज, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ रेजाऊर रहमान, डॉ हैदर अली, डॉ शीतल मिश्रा, संजय कुमार, सुधीर मिश्र, अनिल कुमार एवं सुरेश मंडल आदि मौजूद थे।