पटना में झुगी झोपड़ी निवासियों को स्थाई जमीन आवास देने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष 22 फरवरी को प्रदर्शन।
पटना ::-सीपीआईएम पटना शहर कमिटी ने पटना में झुगी झोपड़ी निवासियों को स्थाई जमीन आवास देने, शिक्षा,रोजगार,स्वास्थ्य सहित अन्य मांगों को लेकर 22 फरवरी को जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करने का फैसला लिया है!
जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पटना में फुटपाथ दुकान, सफाई करने वाले सहित अन्य मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने वाले हजारों लोग पटना के झुगी झोपड़ी में निवास कर रहे हैं, उनकी जिंदगी मरणासन्न हो गई है! पानी और शौच तो ना ही के बराबर है लेकिन सरकार की सभी गरीबों की योजना सरकारी अफसर और दलालों के बीच बंट जाती है! सरकारी योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है! राज्य सरकार गरीबी तो नहीं हटाई रही है बल्कि गरीबों को स्मार्ट सिटी के नाम पर उनके आशियाना को ध्वस्त करके पटना से भगाया जा रहा है! पटना शहर में सभी तरह के निर्माण में इनका योगदान को नजरंदाज नहीं किया जा सकता! सरकार के अनदेखी के खिलाफ जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन 22 फरवरी को बुद्ध स्मारक पार्क से निकलकर छज्जुबाग स्थित जिला पदाधिकारी कार्यालय पटना में प्रदर्शन किया जाएगा!