नल जल योजना के भुगतान में अनियमितता में संलिप्त कनीय अभियंता पर होगी कार्रवाई -डीएम
मधुबनी
नगर परिषद क्षेत्र स्थित वार्ड नौ में नल-जल योजना में गड़बड़ी मामले में जिला पदाधिकारी ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी एवं वर्तमान कनीय अभियंता ज्योतिरिश्वर शिवम पर कार्रवाई का निर्देश डीएम अमित कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी को दिया है। डीएम ने की गई कार्रवाई से अवगत कराने को भी कहा है।
गौरतलब है कि नगर परिषद क्षेत्र स्थित वार्ड नौ में नल-जल योजना के क्रियान्वयन संबंधी जांच रिपोर्ट एवं इस रिपोर्ट के माध्यम से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा किए गए अनुरोध के आलोक में वास्तविक वस्तुस्थिति की पुन: जांच के लिए डीएम ने उप विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था। जांच टीम में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता एवं जिला परिषद के जिला अभियंता को भी शामिल किया गया था। इस जांच टीम ने पुन: संयुक्त रुप से मामले की जांच की और रिपोर्ट डीएम को सौंप दी। इसके बाद डीएम ने जांच रिपोर्ट में चिह्नित दोषियों तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता ज्योतिरिश्वर शिवम पर विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया है। नलकूप सफल नहीं होने पर भी संवेदक को कर दिया भुगतान : जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वार्ड नौ में नल-जल योजना से संबंधित बिल कनीय अभियंता ज्योतिरिश्वर शिवम ने तैयार किया एवं तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी ने उसे पारित किया। बिल में नलकूप निर्माण के लिए दो लाख 93 हजार 216 रुपये व पाइप प्राप्ति मद में छह लाख 85 हजार 733 रुपए का भुगतान किया गया। इस प्रकार नौ लाख 78 हजार 949 रुपए का भुगतान संवेदक को किया गया। अभिलेख एवं स्थलीय जांच में टीम ने पाया था कि उक्त योजना के क्रियान्वयन में की गई नलकूप बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए गए थे। नलकूप सफल नहीं होने के फलस्वरुप उक्त योजना में संवेदक को भुगतान करने का कोई औचित्य ही नहीं था, लेकिन कनीय अभियंता के द्वारा मापी दर्ज कर तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा इतनी बड़ी राशि का भुगतान किया जाना वित्तीय नियमों का सरासर उल्लंघन है। जांच टीम ने स्पष्ट किया कि इसके लिए कनीय अभियंता एवं तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी दोषी हैं। रिपोर्ट में जांच टीम ने कई अन्य तथ्यों की भी चर्चा की है।