*आगामी पंचायत चुनाव की कार्यकर्ता करें तैयारी : उपमुख्यमंत्री रेणु देवी*
बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी हमारे कार्यकर्ता करें ।मैं चाहती हूं कि पंचायत, नगर निगम, नगर परिषद सभी जगह भाजपा का परचम लहराये। हमारी पार्टी एक वटवृक्ष है ।हर पंचायत में कमल खिले यही हमारा उद्देश्य होना चाहिए । हम इसमें भी बड़ा भाई बन कर दिखाएं ।जब तक चंपारण आत्मनिर्भर नहीं बनेगा तब तक बिहार नहीं बन पाएगा। पूरे देश में अपनी कला को हम लोग भी क्षेत्र में मरचा का चूड़ा सहित स्थानीय कई ऐसी चीजें हैं जिस पर हम लोग काम कर सकते है। अब तो धान के भूसा चावल से भी इथेनॉल बना सकते हैं। इसका भी उद्योग लगाना चाहिए । हम बिहारी बिहार के शान शौकत को और ऊपर तक ले जा सकते हैं । उक्त बातें स्थानीय भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री रेनू देवी ने बुधवार को कहीं । उन्होंने आगे कहा कि हमें परिवार के साथ साथ देश के लिए भी काम करना होगा ।आने वाले समय में हमारी परचम लहराएंगी। बहुत सारी योजनाएं गरीबों के लिए पोर्टल पर देखा जा सकता है। उसे बेरोजगारों को अवश्य ही देखना चाहिए ।वही प्रदेश अध्यक्ष भाजपा डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि चंपारण में इतिहास रचने का हमने काम किया है । बेतिया का उपमुख्यमंत्री तक मिल गया है ।इसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं। चंपारण के बिना बिहार आत्मनिर्भर नहीं बन सकता है। नगर के हरिवाटिका चौक स्थित एक निजी सभागार मेंबुधवार को भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। कोविड-19 और चुनाव के वजह से कार्य समिति की बैठक जो प्रत्येक 3 माह के पश्चात होती थी वो लम्बे समय से नहीं हो पाया। आज भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हरिश द्विवेदी प्रभारी बिहार सह राष्ट्रीय मंत्री सह सांसद उपस्थित रहें ।कार्यक्रम के माध्यम से सभी जिला और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए आगामी आने वाले पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षित करते हुए मुख्य भुमिका निभाने के दिशा में कार्य और प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह जिला स्तरीय कार्यसमिति की बैठक बिहार के सभी जिलों में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जयसवाल के नेतृत्व में 3 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक बैठक आयोजित की जाएगी।वहीं राममंदिर के निर्माण के लिए सभी से जनसम्पर्क करते हुए धन संग्रह के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को विश्व हिन्दू परिषद को सहयोग देने हेतु प्रशिक्षित और निर्देश दिया जा रहा है। वहीं जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जयसवाल, राज्यसभा सांसद सतीश दूबे, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, नौतन विधायक नारायण साह, लौरिया विधायक विनय बिहारी, नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा, पूर्व विधायक प्रकाश राय, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद, जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र सर्राफ शैलेंद्र मिश्र आनंद सिंह रवि सिंह एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।