लक्ष्मीपुर में राष्ट्रीय नाई महासभा की प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न।
वीरपुर प्रखंड के पर्रा पंचायत के लक्ष्मीपुर स्थित पंचायत समिति सदस्य गीता ठाकुर के आवास पर गुरुवार को राष्ट्रीय नाई महासभा की प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने की।बैठक में संगठन की मजबूती ,कोष संग्रह, साप्ताहिक बंदी,समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि संगठन की मजबुती के लिए एकताबद्ध होना जरूरी है आगे उन्होंने कहा कि पत्रकार धर्मेंद्र ठाकुर के उपर हुए हमले की प्रखंड नाई सभा घोर निंदा करती है।बैठक के अंत में सर्वसम्मति से संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा कोष संग्रह अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।बैठक को संगठन के उपाध्यक्ष रामनरेश ठाकुर, सचिव प्रमोद ठाकुर, कोषाध्यक्ष अजीत ठाकुर, सूचना मंत्री हृदय ठाकुर, मीडिया धर्मेंद्र ठाकुर समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।मौके पर आमिरकांत ठाकुर, विकेश ठाकुर, अविनाश ठाकुर,महेंद्र ठाकुर, राधेश्याम ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे।