भारतीय स्टेट बैंक के सेवा निवृत्त की निधन।
भारतीय स्टेट बैंक के सेवा निवृत्त अधिकारी, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बेगूसराय के स्तंभ, मेरे बड़े भाई समान रजनी रंजन सिन्हा जी का आसामयिक निधन आज प्रातः 8:30 बजे पटना में ईलाज के दौरान हो गया है रजनी रंजन सिन्हा बैंक से सेवा निवृत्त होने के बाद सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे देश के सम सामयिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखते थे उनके निधन से अ. भ. का. म. एवं मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है जिसकी पूर्ति निकट भविष्य में असंभव है रजनी रंजन सिन्हा अपने पीछे पत्नी नीलम सिन्हा, एक पुत्र एवं एक विवाहित पुत्री सहित भरापुरा परिवार को छोड़ गए है रजनी रंजन सिन्हा गढ़हरा निवासी सेवा निवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्वर्गीय राधेश्याम प्रसाद सिन्हा के पुत्र थे अ. भ. का. म. के अध्यक्ष, सभी सदस्यों एवं अपनी ओर से रजनी रंजन सिन्हा के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है भगवान चित्रगुप्त से प्रार्थना करते है की मृत आत्मा की शान्ति एवं परिवार के सदस्यों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें l