गरिबों के बिच कम्बल वितरण ।
केसरिया/पू०च०
ठंड की मौसम को देखते हुए गरीबों, बुजुर्गों और असहाय लोगों के बीच बुधवार को प्रखण्ड के उतरीं हुसैनी पंचायत में केसरिया मेडीसीटी हॉस्पिटल के निर्देशक डाँ इस्तेयाक आलम द्वारा कम्बल का वितरण किया गया, समाजिक कार्यकर्ता मेराज अहमद ने बताया कि डाँ आलम ने विगत एक माह से विभिन्न पंचायतों में जाकर गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किये है। इस दौरान डाँ आलम ने बताया कि सर्दी का प्रकोप इनदिनों लोगों को झेलना पड़ रहा है। दिन में भी बादल छाए रहने से ठंड बढ़ गई है। जबकि रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रही है। ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट देखे जा सकते थे। गरीब के चेहरे में खुशी देख कर आत्म संतुष्टि होती है।मौके पर अमजद अली, गुडु आलम, सबरा खातुन समेत कई लोग उपस्थित थे ।