जिले में बदहाल कानून -व्यवस्था को सुचारु करने की मांग ।
समस्तीपुर आज बुधवार को राजद के प्रांतीय प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन वारिसनगर के गोही पंचायत स्थित स्मृति शेष राजेश सहनी के आवास पर पहुंचे तथा मुखिया के तैल्य चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा-सुमन समर्पित किया l विधायक ने पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाया तथा कहा कि संकट की इस घड़ी में वो बेहद मजबूती से पीड़ित परिजनों के साथ खड़े है l उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने परसो जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा है व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया है l राजद प्रवक्ता ने कहा कि सूबे बिहार में बेहद तेजी से बढ़ती हुई अपराध की घटनाएं बेहद चिंताजनक है l पिछले कई सालो से अपराध की घटनाएं चरम पर पहुंच चुकी है l ऐसा लगने लगा है कि अपराधियों में सरकार, कानून और पुलिस का बिल्कुल भी भय नहीं है l अपराधी अपराध करके निडर होकर घूम रहे हैं और हत्या जैसे जघन्य अपराधों को भी अंजाम दे रहे हैं l बिहार में भय , आतंक व अराजकता का आलम है ।बढ़ते हुए अपराध पर काबू पाने में पुलिस विफल साबित हो रही है । यह बेहद निराशाजनक पहलू है तथा पुलिस की विफलता का परिचायक है ।राजद विधायक ने जिले में बदहाल कानून -व्यवस्था को सुचारु करने की मांग जिला प्रशासन से की है । मौके पर राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र राय, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत चौधरी , समाजसेवी मोo बेलाल राजा, धनहर पंचायत के मुखिया मोo इजहारुल हक राजद नेता मो o सद्दाम, नन्नू सहनी, सोनू राम, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अजय राय, अश्वनी राय, मोo आरजू सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे l