,बेगूसराय में स्वास्थ्य कर्मी सदर अस्पताल से गिरफ्तार
बेगूसराय में हत्या मामले का एक आरोपित जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत क्लर्क अरविंद कुमार पांडेय को पटना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।पटना की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सुबह से ही सदर अस्पताल परिसर में पैनी नजर रखे हुए था और उसकी गिरफ्तारी के लिए सभी प्रकार की जानकारियां हासिल करने में जुटी थी और हर हाल में उसकी गिरफ्तारी को लेकर मुस्तैदी से डटे रहे।आरोपित क्लर्क सदरअस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के ड्रग विभाग में कार्यरत बताया जा रहा है। उसे अस्पताल परिसर से गिरफ्तार किया गया।नगर थाने की पुलिस की मदद से पटना पुलिस ने उसे दबोचने में कामयाबी हासिल की।नगर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि क्लर्क अरविंद कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर पटना पुलिस को सौंप दिया गया।उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना में अरविंद पांडेय के खिलाफ 2005 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था।उस पर एक नर्स की हत्या का संगीन आरोप था।थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मखनपुरा का रहने वाला है।नगर थानाध्यक्ष के मुताबिक आरोपी क्लर्क के खिलाफ 24 जून वर्ष 2005 को उसपर हत्या का मामला दर्ज हुआ था और इसी सिलसिले में पटना पुलिस उसे तलाश करते हुए बेगूसराय आयी थी।