जयनगर पुलिस ने पिस्तौल व कारतूस के साथ एक युबक गिरफ्तार
संवाददाता मधुबनी
जयनगर पुलिस ने सोमवार की रात गश्त के दौरान एक युवक को एक देसी पिस्टल, दो कारतूस के साथ स्टेशन चौक से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से पिस्टल व कारतूस के अलावा एक चाकू, एक बड़ा चाकू, दो फाइटर भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान स्टेशन चौक पर संदेह के आधार पर युवक से पूछताछ करते हुए जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक हथियार बरामद हुए। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के कुआड़ कुंवर टोल वार्ड पांच निवासी कृष्ण कुमार सिंह का पुत्र शुभम कुमार सिंह बताया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।गिरफ्तार युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की नियत से स्टेशन चौक पर हो सकता है। वह किसी संगठित आपराधिक गिरोह का भी सदस्य हो सकता है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।