सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
कोटवा-(पूर्वी चंपारण ) प्रखण्ड के अहिरौलिया पंचायत में सात दिवसीय ए सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को कोटवा प्रखंड प्रमुख पति व पूर्व मुखिया सजावल राव ,पूर्व मुखिया राजेन्द्र बैठा,मुखिया पति संजय साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। खिलाड़ियो का हौसला अफजाई करते हुए सजावल राम ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जीवन मे बहुत जरूरी होता है।खेल से दिल और दिमाग को फुर्ती आती है । बल्कि खेल में अनुशासन जरूरी होता हैं। संजय साह ने कहा कि खेल में हार जीत होता रहता है।इसलिए हार से निराश और जीत से ज्यादा उत्साहित नही होना चाहिए।राजेन्द्र बैठा ने खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अगर लगन से खेल खेले तो व भी बड़ा खिलाड़ी बन कर अपने गांव और देश का नाम रौशन कर सकते हैं। वही 16 वोभर के इस उद्घाटन मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संग्रामपुर टीम ने 12 ओभर में 86 रन बनाकर ऑल आउट होने गई। लक्ष का पीछा करते हुए केसरिया गोच्छी कुण्डवा की टीम ने 2 विकेट खोकर 8 ओभर में खेत अपने झोली मे कर लिया।मैन ऑफ द मैच राहुल कुमार को दिया गया। मैच उद्घोषक मनी पटेल थे। सहयोगी दल के रूप में पंकज कुमार, पिंटू दुबे,प्रकाश कुमार,आलोक कुमार, अजीत कुमार, मनु कुमार,रामचंद्र राम,संजीव कुमार, अंगद कुमार,किशोर कुमार,मुकेश कुमार, चंदन कुमार दुबे, विकास कुमार,अजय कुमार, अनीश कुमार, अमित कुमार, सचिन कुमार, राहुल कुमार, मुन्ना कुमार राम,प्रदीप राम, भगीरथ राम, अतुल दुबे ,कुंदन कुमार आदि मौजूद थे।