बिस्फी पुलिस ने अपहृत लड़की को किया बरामद
बिस्फी मधुबनी
बिस्फी पुलिस ने अपहृता लड़की को बरामद कर लिया है। वहीं अपहरणकर्ता राहुल दास को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी के नियत से एक लड़की का अपहरण कर लिए जाने को लेकर अपहृता लड़की की परिजन ने बिस्फी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस अपहृता लड़की की बरामदगी एवं अपहरणकर्ता के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। कांड के अनुसंधानकर्ता सुरेन्द्र यादव के अथक प्रयास के बाद अपह्रत लड़की को बरामद किया जा सका है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अपहृत लड़की को मेडिकल जांच एवं कोर्ट में 164 के बयान कराने के लिए भेज दिया गया है वहीं अपहरणकर्ता मोहन दास को जेल भेज दिया गया है।