बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
बेगूसराय । तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढौली कुश्ती ढाला के पास 28 दिसंबर को अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर गाजर लदा हुआ एक पिकअप गाड़ी को लूट लिया गया था गाड़ी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी तेघरा ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक छापामारी पुलिस टीम का गठन किया गया था। इसमें तकनीकी सहयोग एवं गुप्त सूचना के माध्यम से घटना का उद्भेदन करके पुलिस ने लूटा गया पिकअप वाहन के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी बुधवार को जिले के एसपी अवकाश कुमार के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडियाकर्मी को दी ।एसपी ने बताया कि लूटा गया पिकअप वाहन एक , लूट में प्रयुक्त किया गया पिकअप वाहन एक , लूट में प्रयुक्त किया गया बाइक एक और कुल 6 मोबाइल को भी अपराधियों के पास से जप्त किया गया है ।गिरफ्तार किए गए अपराधियों में समस्तीपुर जिला ,दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकलोकमान गांव निवासी स्वर्गीय विजय कुमार झा के पुत्र प्रिंस कुमार झा, उर्फ कारी, उर्फ विक्रम दूसरा दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौर ढ़ेलमारा गांव निवासी योगेंद्र राय उर्फ योगी राय के पुत्र जितेंद्र कुमार राय तथा रामाश्रय राय के पुत्र मिंटू राय, राधे राय के पुत्र विन्दन कुमार राय और दलसिंहसराय थाना क्षेत्र गौसपुर गांव के विनोद राम के पुत्र रौशन कुमार उर्फ लोली तथा खोकसा, थाना दलसिंहसराय के सोने लाल राय के पुत्र नीतीश कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है।