बेगूसराय जिले में फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव
मंसूरचक थाना क्षेत्र के गनपतोल पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी स्वर्गीय जनक चौधरी के 65 वर्षीय पुत्र विनो चौधरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या ग्रामीणों व परिजन ने बताया कि रात्रि 1:30 बजे गोली की आवाज सुनाई दी जब बाहर निकले तो बाइक सवार अपराधी भाग रहे थे जब उनकी नतनी बाहर निकली तो देखा कि उसके नाना जी को गोली लगी हुई है तभी परिजनों ने हल्ला किया और सभी ग्रामीण एकजुट हो गई और फिर थाना को सूचना दिए सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मंसूरचक थाना की टीम ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया घटनास्थल पर एसडीपीओ ओम प्रकाश, मंसूरचक थाना अध्यक्ष पवन कुमार व तमाम पुलिस बल मौजूद थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी