आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर पंचायत सचिव एवं बीएलओ की बैठक आयोजित
वीरपुर संवाददाता
बुधवार को किसान भवन वीरपुर के सभागार में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह-बीडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंडाधीन सभी पंचायत सचिव एवं बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में बीडीओ अखिलेश कुमार ने सभी पंचायत सचिव व बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर वार्ड विखंडन आप लोगों के द्वारा किया जा रहा है।इसमें पूरी पारदर्शिता के साथ करें,इसमें जो त्रुटियां हैं उसे सुधार लिया जाय।किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति से संपर्क या मदद न लें।साथ ही किसी के प्रभाव में आकर काम न करें क्योंकि पारदर्शी व मजबूत हमारा वोटर लिस्ट तैयार होगा,हमलोग उतनी अच्छी वोटिंग करवा पायेंगे।साथ ही उन्होंने बताया कि आप सभी दो दिनों का कैम्प आयोजित कर इसे जल्द से जल्द फाइनल करें।उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव को आधार मानकर ही पंचायत चुनाव हेतु वार्ड विखंडन किया जा रहा है।जितना बेहतर व पारदर्शी वोटर लिस्ट होग उतना ही दावा आपत्ति कम होगा।विखंडन की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर 2020 है।उन्होंने आगे बताया कि आगामी एक जनवरी 2021 को जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो रहा है।वैसे व्यक्ति विधानसभा सभा निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र -6 एवं पंचायत निर्वाचक नामावली में प्रपत्र घ में आवेदन देंगे।वहीं विधानसभा सभा निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने,हटाने,सुधारने आदि हेतु दिनांक 27 दिसम्बर 2020 एवं 10 जनवरी 2021 को कैम्प में आवेदन देंगे।मौके पर प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी सीमा रानी बोस,मो०शफी आलम, संजीव कुमार झा,वसंत शर्मा, नीरज कुमार,नवनीत कुमार, पंकज कुमार ठाकुर,बीएलओ, राजेश कुमार,रंजन कुमार चौधरी, रितेश कुमार,संजीत कुमार पंचायत सचिव दिवाकर मिश्र, रामसुदिष्ट कुमार,प्रवीर कुमार आदि मौजूद थे।