Type Here to Get Search Results !

किसान विरोधी बिल वापस लेने को लेकर भाकपा माले ने पीएम का पुतला दहन किया वीरपुर संवाददाता

 किसान विरोधी बिल वापस लेने  को लेकर भाकपा माले ने पीएम का पुतला दहन किया 


वीरपुर संवाददाता 

 बुधवार को वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे किसान दिवस के अवसर पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओ ने किसान विरोधी बिल वापस को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया । पुतला  दहन का नेतृत्व भाकपा माले नेता  गौरी पासवान , नन्हकू पासवान , भाकपा माले के प्रखंड सचिव रंजीत चौधरी आदि नेताओ ने किया । सभा से पुर्व भाकपा माले  के कार्यकर्ताओ के द्वारा जुलूस निकाला गया । जुलूस नौला स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू होकर नौला बाजार के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए बस स्टैंड पर पहुंच कर सभा मे तब्दील हो गयी । इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओ ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव रंजीत चौधरी  ने कहा कि आंदोलनकारी किसान दिल्ली  की सभी मार्ग पर पिछले 25 दिनों से खुले आसमान के नीचे भीषण ठंड मे अपनी मांगों को लेकर आन्दोलनरत हैं । मोदी सरकार सिर्फ वार्ता की दिखावा कर रही है । आइसा के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अडानी अंबानी जैसे बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने मे देश के सभी सरकारी संस्थानों को औने पौने दाम पर बेचने का काम कर रही है । उन्होनें उपस्थित लोगो से 29 दिसम्बर को पटना मे आयोजित राजभवन  घेराव मे अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने की अपील की । मौके पर हरदेव सिंह , मेदो सिंह , प्रमोद पोद्दार आरती पासवान ,अनिल पासवान  सुबोध पासवान ,भगत महतो समेत दर्जनो भाकपा माले कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.