बिस्फी पीएचसी द्वारा कोबिड-19 टीकाकरण को ले कर स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया ऑन लाईन प्रशिक्षण
संवाददाता बिस्फी मधुबनी
बिस्फी स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के दिशा-निर्देश के आलोक में आॅनलाईन प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड के सभी एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी, एवं चिकित्सा पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। राज्य प्रशिक्षण पदाधिकारी पटना ने कोविड-19 टीकाकरण संबंधित तैयारी पर विशेष दिशा-निर्देश दिया। जह टीकाकरण अभियान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। जिसमें सर्वप्रथम स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों को टीकाकरण से प्रतिरक्षित किया जाएगा। उसके बाद फ्रंटलाइन कार्यकर्ता एसएसबी, पुलिस पदाधिकारी, बीएसएफ, एवं शिक्षक इत्यादि को टीकाकरण दिए जाने का कार्यक्रम बनाया गया है। टीका दो खुराक में दिया जाएगा। प्रथम टीका प्राप्तकर्ता को दूसरे टीका हेतु पंजीकृत मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से पुर्व सुचना दी जाएगी। समय और स्थल पर टीकाकरण के पश्चात संबंधित लाभार्थी के प्रविष्टि पोर्टल पर डालना होगा।इस मोके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रेवाज अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक रजाउल रहमान, डॉ.मेराज अहमद, डॉ.बासित अली, डॉ.सेष कुमार, इरशाद अली, पंकज कुमार, सुधार कुमार मिश्र, आफताब आलम, यूनिसेफ सुनिल चौधरी, बृजमोहन कुमार एएनएम सभी स्वास्थ्य कर्मी थे मौजुद।