Type Here to Get Search Results !

नल जल योजना में लूट व अनियमिता को लेकर ग्रामीणों ने गलत कार्य को रोक किया प्रदर्शन

 नल जल योजना में लूट व अनियमिता को लेकर ग्रामीणों ने गलत कार्य को रोक किया प्रदर्शन


संवाददाता विजय कुमार 

योगापट्टी/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बहुअरवा पंचायत वार्ड संख्या 13 में नल जल योजना में भारी लूट व अनियमिता को लेकर रविवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने नल जल का दो नंबर हो रहे कार्य को रोक कर स्थानीय मुखिया वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव के खिलाफ जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में शामिल राजन कुमार मोतीलाल पटेल इरशाद आलम अजमत अली असगर अंसारी अकबर अंसारी मुमताज अहमद अख्तर हुसैन सद्दाम हुसैन राजा अंसारी भिखारी अंसारी मंजूर अंसारी तबरेज आलम सहित दर्जनों लोगों ने वार्ड सदस्य शेषनाथ शर्मा वार्ड सचिव समीर अंसारी व मुखिया अनवार आलम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी लोगों के मिलीभगत से नल जल कार्य में भारी लूट खसुट किया जा रहा है । नल जल के टावर स्ट्रक्चर में घटिया सामग्री से निर्माण हो रहा है । जिसे ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कार्य को रोक दिया है । इतना ही नहीं एमडीपीई पाइप घटिया लगाया जा रहा है । नल के पाइप को तीन फीट की जगह मात्र एक फीट पर ही जमीन में डाला जा रहा है । व एस्टीमेट के अनुसार कोई भी कार्य नहीं हुआ है ।‌ इस घटिया कार्य को लेकर हम सभी ग्रामीण स्थानीय मुखिया अनवर आलम वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव से बोले कि कार्य क्यों गलत हो रहा है । तो केवल आश्वासन दे रहे हैं की कार्य एस्टीमेट के हिसाब से ही होगा और सभी पाइपों को बदल दिया जाएगा । लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है । इधर मुखिया अनवर आलम ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा मेरे ऊपर लगाया गया सारा इल्जाम बेबुनियाद है । वीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि उस पंचायत में नल जल योजना के कार्यों का जांच करवाया जाएगा गड़बड़ी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.