चना नहीं देने व राशन में कटौती को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
संवाददाता विजय कुमार
योगापट्टी/पश्चिम चम्पारण:- नवलपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर पंचायत स्थित खलवां टोला गांव में रविवार को स्थानीय जन वितरण दुकानदार हरेंद्र चौधरी के द्वारा चना नहीं देने व राशन में कटौती को लेकर ग्रामीण महिला व पुरुषों ने किया विरोध पूर्ण प्रदर्शन । प्रदर्शनकारी दुखिया मुस्मात आशिया देवी सरली देवी रंजू देवी ज्ञानती देवी गीता देवी वार्ड सदस्य कमलेश पटेल वार्ड सचिव मंटू चौधरी धनंजय चौधरी जितेन चौधरी मुस चौधरी बन्हु चौधरी मुख्तार चौधरी सहित दर्जनों महिला व पुरुषों ने बताया कि कोरोना काल में हर किसी की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है । इधर स्थानीय जन वितरण दुकानदार हरेंद्र चौधरी के द्वारा हर लाभुकों से एक किलो चना का पर्ची बना दिया जाता है और चना नहीं दिया जाता है । इतना ही नहीं हर लाभुकों के प्रत्येक यूनिट पर आधा किलो राशन का कटौती कर के ही राशन दिया जाता है । इसकी शिकायत डीलर से करने पर डीलर हम लोगों से मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं और भद्दी भद्दी गालियां भी देते हैं । व झूठे मुकदमे में फंसाने का भी धमकी देते हैं । और कहते हैं आप लोगों को जहां जाना है जाइए मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा । इधर वार्ड सदस्य कमलेश पटेल व वार्ड सचिव मंटू चौधरी ने कहा कि अगर डीलर में सुधार नहीं हुई तो हम लोग बाध्य होकर सड़क जाम करेंगे व जिलाधिकारी के पास लिखित रूप से आवेदन देकर इसकी शिकायत करेंगे ।।